विजय माल्या ने की बैंकों का 100% प्रिंसिपल ऋण चुकाने की पेशकश
लंदन में अपनी प्रत्यर्पण के लिए चल रही सुनवाई से पांच दिन पहले, शराब कारोबारी विजय माल्या ने बुधवार को ट्वीट्स करते हुए कहा कि हमने 100% प्रिंसिपल ऋण को अपनी अब-निष्क्रिय एयरलाइन किंगफिशर के खिलाफ बैंकों को बकाया देने का प्रस्ताव दिया और कहा कि उनके खिलाफ सभी आरोप झूठे हैं।