शेयर मंथन में खोजें

एलआईसी और जीआईसी ने मुंबई में एयर इंडिया की बिल्डिंग खरीदने में दिखायी दिलचस्पी

एलआईसी और जीआईसी जैसे कई पीएसयू ने एयर इंडिया की प्राइम प्रॉपर्टी को खरीदने में दिलचस्पी दिखायी है।

हालांकि, दक्षिण मुंबई के नरीमन प्वाइंट बिजनेस हब में 23 मंजिला एयर इंडिया बिल्डिंग को खरीदने के लिए अभी तक कॉल नहीं किया है। एयरलाइन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी।
एलआईसी और जीआईसी का मुख्यालय नरीमन प्वॉइंट में एयर इंडिया बिल्डिंग के निकट है।
एयर इंडिया ने वित्त वर्ष 2013 और जनवरी 2018 के बीच संपत्ति से पट्टे के किराए के रूप में 291 करोड़ रुपये जमा किए थे।
सरकार ने जून में एयर इंडिया की परिसंपत्ति मुद्रीकरण योजनाओं के तहत जवाहर लाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी) को प्रतिष्ठित टावर की बिक्री के लिए चर्चा शुरू की थी। एयर इंडिया को आंशिक रूप से निजीकृत करने के सरकार के प्रयासों के बाद यह सामने आया।
अधिकारी ने कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि इसमें दिलचस्पी दिखाने वाली कई कंपनियों के बाद संपत्ति का मूल्यांकन बढ़ जाएगा। हम मूल्यांकन का आकलन करेंगे और उसके अनुसार तय करेंगे कि बोलियों के लिए कब जाना है।" एयर इंडिया के लेखापरीक्षित खातों के अनुसार, 2016-17 में एयरलाइन का कुल घाटा 47,145.62 करोड़ रुपये था।
सरकार ने मई में कहा था कि एयर इंडिया ने मुंबई और चेन्नई जैसे प्रमुख स्थानों में अपनी संपत्ति के मुद्रीकरण से 543.03 करोड़ रुपये जुटाए हैं। (शेयर मंथन, 08 दिसंबर 2018)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"