खुदरा महँगाई 67 महीनों के निचले स्तर पर आयी, राहत के लिए ये कारण रहे जिम्मेदार
महँगाई भले ही अब भी आपके लिए सिर दर्द बनी हुई हो। लेकिन सरकार के आँकड़े बताते हैं कि खुदरा महँगाई घटी है। और ये गिरावट एक दो नहीं बल्की 67 महीनों यानी करीब साढ़े पाँच साल के निचले स्तरों पर पहुँच गयी है।