केबल और वायर के नये कारोबार में उतरेगी अल्ट्राटेक, 1800 करोड़ रुपये के निवेश की योजना
आदित्य बिड़ला समूह हर क्षेत्र में अपने पाँव पसारने की तैयारी कर रहा है। पेंट के बाद अब उसकी नजर वायर और केबल कारोबार पर है। एबी ग्रुप की कंपनी अल्ट्राटेक इस क्षेत्र में 1800 करोड़ रुपये के निवेश के साथ उतरने की तैयारी में है।