इंडियन ऑयल के मुनाफे में 41.5% की वृद्धि
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुनाफे में 41.5% की वृद्धि दर्ज की गयी है। कंपनी का लाभ अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 2958.59 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह 2090.69 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी की आमदनी में भी बढ़ोतरी हुई है। साल 2008 की दिसंबर तिमाही में इसे 72351.75 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि साल 2007 की इसी तिमाही में इसकी आय 65404.84 करोड़ रुपये रही थी।
राजीव रंजन झा