रिलायंस इंडस्ट्रीज के कारोबार और मुनाफे में कमी
भारत की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में अपने कारोबार और मुनाफे, दोनों में गिरावट दर्ज की है। कंपनी का तिमाही शुद्ध कारोबार (नेट टर्नओवर) साल-दर-साल 34,590 करोड़ रुपये से घट कर 31,563 करोड़ रुपये रह गया है। इस तरह शुद्ध कारोबार में 8.75% की गिरावट दर्ज की गयी है। इसी तरह कंपनी का तिमाही मुनाफा (विशेष मदों को छोड़ कर) भी अक्टूबर-दिसंबर 2007 के 3,882 करोड़ रुपये से घट कर 3,501 करोड़ रुपये पर आ गया है। मुनाफे में यह कमी 9.81% की है।