एमआरपीएल को हुआ घाटा, शेयरों में गिरावट
मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स (एमआरपीएल) को अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 285.41 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में कंपनी को 346.60 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज दोपहर 2.27 बजे एमआरपीएल के शेयर भाव में 5.7% की कमजोरी है।
भारतीय शेयर बाजारों में आज के कारोबार में जेट एयरवेज के शेयरों में गिरावट का रुख है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज दोपहर 12.36 बजे जेट एयरवेज में 5.22% की कमजोरी है। जेट एयरवेज ने अपने पूर्ण-स्वामित्व वाली सब्सिडियरी जेटलाइट के साथ कोड-शेयर समझौता किया है। यह समझौता दो चरणों में लागू होगा।