मिलिये बोर्ड के आज्ञाकारी कृपापात्र सदस्यों से
राजीव रंजन झा
सत्यम की जिस बोर्ड बैठक में मेटास प्रॉपर्टीज और मेटास इन्फ्रा के अधिग्रहणों का फैसला किया गया, उस बैठक की अध्यक्षता किसने की थी? आपको जान कर शायद ताज्जुब होगा, इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस के डीन मेंडु राममोहन राव ने। इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस जैसे प्रतिष्ठित प्रबंधन संस्थान का डीन होने के नाते उन्हें ऐसी शख्सितय माना जा सकता है, जिनसे भारतीय उद्योग जगत के दिग्गज कॉर्पोरेट प्रशासन के नैतिक मानदंडों का पाठ पढ़ें। अच्छा पाठ पढ़ाया है उन्होंने!