Budget 2025: रेलवे की झोली रही खाली तो कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को मिली सौगात, बाजार फिर भी रहा निराश
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार (01 फरवरी) को लगातार 8वीं बार संसद में बजट पेश कर इतिहास रच दिया। उनकी घोषणाओं ने जहाँ रेलवे क्षेत्र को निराश किया, तो कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सूचकांक झूमा। दोनों ही क्षेत्रों के प्रमुख शेयर बजटीय घोषणाओं के प्रभाव से ऊपर-नीचे हो गये। इसके अलावा बजट शेयर बाजार को कुछ खास पसंद नहीं आया और ये लाल निशान में चल गये।