शेयर मंथन में खोजें

FY 2025-26 Q1: चेन्नई पेट्रोलियम को हुआ घाटा, श्रीराम फाइनेंस ने किया शानदार प्रदर्शन

चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (Chennai Petroleum Corporation Ltd)

चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के नतीजों में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। पिछली तिमाही में जहाँ कंपनी ने 470 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था, इस बार वही मुनाफा बढ़कर 40 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड घाटा बन गया है।

FY 2025-26 Q1: जीएमडीसी, टाटा केमिकल्स, एसबीआई कार्ड और बैंक ऑफ बड़ौदा के तिमाही नतीजे हुए जारी

जीएमडीसी (Gujarat Mineral Development Corporation Ltd): गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (जीएमडीसी) ने जून तिमाही में पिछली साल के मुकाबले थोड़ी कमजोर परफॉर्मेंस दिखाई है। कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 184 करोड़ रुपये से घटकर 164 करोड़ रुपये रह गया। यानी मुनाफे में साल-दर-साल करीब 11% की गिरावट दर्ज हुई।

FY 2025-26 Q1: ओरिएंट सीमेंट और सेल के नतीजे रहे शानदार, तो जेऐंडके बैंक के नतीजे औसत और पेट्रोनेट एलएनजी की तिमाही कमजोर

ओरिएंट सीमेंट (Orient Cement Ltd): ओरिएंट सीमेंट ने जून तिमाही में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा पिछले साल के 36.7 करोड़ रुपये से छलाँग लगाकर 205 करोड़ रुपये पर पहुँच गया, यानी लगभग 5.5 गुना बढ़त। आय भी मजबूत रही, जो 696 करोड़ रुपये से बढ़कर 866 करोड़ रुपये हो गई।

यूपीआई से जुड़े कई नियमों में बदलाव 1 अगस्त से होंगे लागू, बार-बार बैलेंस चेक करने पर लगेगा चार्ज

अगर आप भी गूगल पे, फोन पे, पेटीएम जैसे यूपीआई ऐप्स इस्तेमाल करते हैं, तो आपको अगस्त 1, 2025 से लागू होने वाले नए यूपीआई नियमों के बारे में जानना जरूरी है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने सिस्टम को ज्यादा मजबूत, तेज और भरोसेमंद बनाने के लिए सात बड़े बदलाव किए हैं। ये बदलाव खासतौर पर सर्वर पर पड़ने वाले दबाव को कम करने और भुगतान में होने वाली देरी को खत्म करने के लिए हैं। 

आईईएक्स के शेयरों में तेज उठापटक, औंधे मुँह गिरने के बाद जोरदार वापसी

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) के शेयरों में बीते दो दिनों के दौरान भारी उतार-चढ़ाव देखा गया। गुरुवार को कंपनी के शेयरों में 29% की बड़ी गिरावट आयी थी, लेकिन आज शुक्रवार (25 जुलाई) को बाजार खुलते ही तस्वीर बदल गयी। सुबह एनएसई पर आईईएक्स का शेयर 137.80 रुपये के भाव पर खुला और शुरुआती कारोबार में ही 10% की छलांग लगाकर 149.40 रुपये तक पहुँच गया।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख