शेयर मंथन में खोजें

निफ्टी और एमऐंडएम फाइनेंशियल खरीदें : आईसीआईसीआई डायरेक्ट

icicidirect

आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने मई सीरीज के फ्यूचर में निफ्टी (Nifty), और एमऐंडएम फाइनेंशियल (M&M Financial) को खरीदने की, जबकि पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन या पीएफसी (PFC) को बेचने की सलाह दी है।

ब्रोकिंग फर्म ने आज शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में निफ्टी मई फ्यूचर को 9425-9435 रुपये के बीच खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे में 9485 का लक्ष्य रखने की सलाह है। घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 9405 बताया गया है।

साथ ही इसने एमऐंडएम फाइनेंशियल मई फ्यूचर को 337-338 रुपये के बीच खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे में 340.90/344.40 का लक्ष्य रखने की सलाह है। घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 334.10 पर बताया गया है।

वहीं पीएफसी मई फ्यूचर को 164-165 रुपये के बीच बेचने के लिए कहा गया है। इसका लक्ष्य 162.70/160.80 रुपये होगा और सौदे में घाटा काटने का स्तर 166.20 रुपये रखें।

ध्यान रखें कि यह सलाह मई फ्यूचर के कारोबार के लिए है।

स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं
(शेयर मंथन, 12 मई 2017)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख