शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

मंगलवार को कमजोरी के बाद सँभला अमेरिकी शेयर बाजार

सोमवार की छुट्टी के बाद कल मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार हरियाली में शुरुआत करने के बाद कमजोर हो गया, मगर अंत में वापस सँभल कर सपाट से सकारात्मक रुझान में बंद हुआ।

हालाँकि कच्चे तेल में गिरावट जारी रहने से बाजार पहले कमजोर हुआ था, मगर आईटी क्षेत्र ने बाजार को वापस हरे निशान में ला दिया। शुक्रवार के बंद स्तर 17,512 की तुलना में डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज कल 17,517 पर खुला और 17,588 तक चढ़ा। मगर इसके बाद यह कच्चे तेल की गिरावट के कारण 17,347 तक फिसल गया। हालाँकि इसके बाद यह वापस सँभल कर फिर से हरे निशान में आ गया और 3 अंक की मामूली बढ़त के साथ 17,515 पर बंद हुआ। 

एसऐंडपी 500 भी इसी तरह निचले स्तरों से सँभलने के बाद 3 अंक या 0.15% की हल्की बढ़त के साथ 2,023 पर बंद हुआ। आईटी शेयरों के सूचकांक नैस्डैक कंपोजिट का प्रदर्शन कुछ बेहतर रहा। यह 20 अंक या 0.44% मजबूती दर्ज करते हुए 4,655 पर बंद हुआ। 

इस बीच इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) ने विश्व अर्थव्यवस्था की विकास दर के लिए अपने अनुमानों को घटाया है। इसकी ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक विकास दर साल 2015 में 3.5% और 2016 में 3.7% रहेगी। ये ताजा अनुमान अक्टूबर 2014 में रखे गये अनुमानों की तुलना में 0.3% अंक कम हैं। 

वैश्विक विकास दर के अनुमानों में कमी से कल कच्चे तेल का भाव फिर से टूटा। नाइमेक्स में इसका भाव लगभग 5% की बड़ी गिरावट के साथ 46.13 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। (शेयर मंथन, 21 जनवरी 2015)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"