शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

सेंसेक्स (Sensex) 30,000 को छूने की ओर बढ़ा

गणतंत्र दिवस (Republic Day) की छुट्टी के बाद आज मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में फिर से अच्छी तेजी नजर आयी और प्रमुख सूचकांकों ने नये रिकॉर्ड स्तरों को छुआ।

बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार के बंद स्तर 29,279 की तुलना में आज अच्छी बढ़त के साथ 29,452 पर खुला, मगर उसके बाद एक दायरे में अटक गया। काफी देर तक यह मोटे तौर पर 29,300-29,400 के बीच चलता रहा। इस दौरान यह 29,286 तक फिसल गया, जहाँ यह पिछले दिन से केवल 7 अंक ऊपर रह गया था। मगर दोपहर बाद इसने अच्छी तेजी पकड़ी और 29,619 के नये रिकॉर्ड स्तर तक चढ़ गया। अंत में यह 292 अंक या 1% की तेजी के साथ 29,571 पर बंद हुआ। इस तरह अब सेंसेक्स 30,000 के महत्वपूर्ण मनोवैज्ञानिक स्तर से केवल लगभग 400 अंक दूर रह गया है। 

यही हाल निफ्टी का भी रहा। निफ्टी ने आज 8825 के निचले स्तर से 8925 के उच्चतम स्तर तक का उतार-चढ़ाव देखा। अंत में निफ्टी 75 अंक या 0.85% की मजबूती के साथ 8910 पर रहा। यह पहली बार 8910 पर बंद हुआ। इस तरह लगातार आठवें सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी ने मजबूती हासिल की है। इन आठ सत्रों में सेंसेक्स 2200 अंक और निफ्टी 600 अंक से ज्यादा की तेजी हासिल कर चुके हैं। (शेयर मंथन, 27 जनवरी 2015)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"