शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

बैंकों के तिमाही नतीजों से घबराया बाजार, सेंसेक्स (Sensex) 499 अंक लुढ़का

सरकारी बैंकों के साथ-साथ प्रमुख निजी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक के कमजोर नतीजों से शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में तीखी गिरावट आयी।

हालाँकि सुबह बाजार हल्की बढ़त के साथ खुला था, मगर उसके बाद सेंसेक्स और निफ्टी लगातार फिसलते चले गये और दिन के निचले स्तरों के पास ही बंद हुए। शुक्रवार को एक तरफ जहाँ सरकारी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा के मुनाफे में 68% से ज्यादा की गिरावट आयी, वहीं निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंक, आईसीआईसीआई बैंक के डूबे कर्जों (एनपीए) में वृद्धि से बाजार चिंता में डूब गया। एक दिन पहले ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के तिमाही नतीजे भी बाजार को झटका देने वाले थे। इन सबके बीच बैंकिंग शेयरों में भारी गिरावट रही और उसका असर सेंसेक्स-निफ्टी पर भी दिखा। 

सेंसेक्स पिछले बंद स्तर 29,682 की तुलना में 29,801 पर खुलने के बाद 29,844 तक चढ़ा, मगर इसके बाद कमजोर होता चला गया। यह 29,070 के निचले स्तर तक जाने के बाद अंत में 29,183 पर बंद हुआ। इसमें 499 अंक या 1.68% की गिरावट आयी। निफ्टी भी 8,775 तक फिसलने के बाद अंत में 8,809 पर बंद हुआ। इसे 143 अंक या 1.60% की चोट सहनी पड़ी। 

छोटे-मँझोले शेयर भी दबाव में रहे, हालाँकि उनकी गिरावट तुलनात्मक रूप से हल्की रही। बीएसई मिडकैप में 0.30% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.43% कमजोरी दर्ज की गयी। इसी तरह एनएसई का सीएनएक्स मिडकैप 0.42% गिरा, जबकि सीएनएक्स स्मॉलकैप में 0.74% की कमजोरी रही। 

क्षेत्रीय सूचकांकों में बीएसई बैंकेक्स सबसे ज्यादा 3.14% टूटा। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1.85% और ऑटो में 1.21% की गिरावट आयी। दूसरी ओर बाजार के रुझान के विपरीत रियल्टी सूचकांक में 2.17% और पावर में 0.88% की बढ़त दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 30 जनवरी 2015)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"