भारतीय शेयर बाजार में आज हफ्ते के पहले दिन मानसून की तेज रफ्तार और यूरोपीय बाजारों में तेजी का असर देखने को मिला, जिसके चलते उत्साहित निवेशकों ने जम कर खरीदारी की।
ग्रीस संकट सुलझने की उम्मीदों के चलते सोमवार को यूरोपीय बाजारों में अच्छी तेजी रही, जिसका असर भारतीय बाजार पर भी नजर आया। साथ ही मानसून की अच्छी प्रगति और खरीफ फसलों में खास कर धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में हल्की बढ़ोतरी के मद्देनजर रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से एक बार फिर ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों ने भी बाजार का उत्साह बढ़ाया। इन सबके बीच रुपये में मजबूती आने का भी फायदा शेयर बाजार को मिला।
आज सुबह बीएसई (BSE) में सेंसेक्स (Sensex) 27,427 पर और एनएसई (NSE) में निफ्टी (Nifty) 8,259 के स्तर पर खुले। सेंसेक्स ने आज 27,782 और निफ्टी ने 8,369 के ऊपरी स्तरों को छुआ। सत्र के अंत में सेंसेक्स 414 अंक या 1.52% की बढ़त के साथ 27,730 पर बंद हुआ। निफ्टी 128 अंक या 1.56% की बढ़त के साथ 8,353 के स्तर बंद हुआ। आगे चल वैश्विक संकेतों और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की खरीदारी के रुझान पर बाजार की खास नजर रहेगी। इसके अलावा वायदा कारोबार के निपटान (सेट्लमेंट) का हफ्ता होने के नाते विशेष उतार-चढ़ाव दिख सकता है।
आज छोटे-मँझोले शेयरों में भी तेजी का रुख देखने को मिला। जहाँ बीएसई मिडकैप में 1.49% की बढ़त दर्ज हुई, वहीं बीएसई स्मॉलकैप भी 1.40% ऊपर चढ़ा। इसी तरह एनएसई के सीएनएक्स मिडकैप में भी 1.55% की बढ़त दर्ज हुई और सीएनएक्स स्मॉलकैप 1.88% ऊपर पहुँचा।
क्षेत्रवार देखें तो बीएसई में आज सभी क्षेत्रों के सूचकांक हरे निशान में रहे। बीएसई रियल्टी में 5.05%, बैकिंग में 2.62%, कंज्यूमर ड्यूरेबल में 2.42%, आईटी में 1.86% और पावर में 1.67% की बढ़त दर्ज हुई। इसके अलावा एफएमसीजी (1.39%), टीईसीके (1.39%), मेटल (1.13%), ऑटो (1.00%), कैपिटल गुड्स (0.98%), हेल्थकेयर (0.69)% और तेल-गैस (0.37%) भी ऊपर चढ़े। (शेयर मंथन, 22 जून 2015)
Add comment