ग्रीस को राहत मिल जाने की उम्मीदों के चलते आज सुबह एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है। निवेशकों को यह उम्मीद बनी है कि ग्रीस के प्रधानमंत्री के ताजा प्रस्ताव से राहत मिलेगी।
हालाँकि रविवार को ब्रुसेल्स में हुई यूरोजोन के अधिकारियों की बैठक तो टल गयी, लेकिन कुछ अधिकारियों द्वारा इस पर सहमति जतायी जा रही है। इसी के चलते निवेशकों ने हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में तेजी का रुख अपनाया है। जापान के निक्केई 225 (Nikkei 225) में 1.18% तेजी है। सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स (Straits Times) 0.51% और चीन के शंघाई कंपोजिट (SSE Composite) 0.96% ऊपर चल रहे हैं। वहीं दूसरी ओर हांग कांग का हैंग सेंग (Hang Seng) में 0.40% की गिरावट देखने को मिल रही है। (शेयर मंथन, 13 जुलाई 2015)
Add comment