शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

टीवीएस मोटर (TVS Motor) : जून 2014 में 202,177 वाहन बेचे

 जून 2014 में टीवीएस मोटर (TVS Motor) की कुल बिक्री 23% बढ़ी है।

इस दौरान कंपनी ने 202,177 वाहने बेचे हैं, जबकि जून 2013 में कंपनी ने 164,128 वाहनों की बिक्री की थी।

निर्यात के मोर्चे पर कंपनी का प्रदर्शन बेहतर रहा है। इस दौरान कंपनी का कुल निर्यात 24% बढ़ कर 32,290 रहा, जो कि जून 2013 में 26,047 दर्ज हुआ था।

कंपनी के दोपहिया वाहनों का निर्यात 26% बढ़ कर  25,237 रहा। पिछले साल की समान अवधि में यह 20,020 रहा था। दोपहिया वाहनों की बिक्री 23% बढ़ कर 193,758 रही है, जबकि जून 2013 में यह 157,351 दर्ज हुई थी। 

इस दौरान कंपनी के स्कूटरों की बिक्री 46% बढ़ कर 56,524 रही है, जो कि पिछली बार 38,684 रही थी। कपनी की मोटरसाइकिल बिक्री 27% बढ़ कर 74,772 रही है, जबकि जून 2013 में यह 59,015 रही थी। 

कंपनी की यह खबर बुधवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर गुरुवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 2.45% की बढ़त के साथ 167.50 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 02 जुलाई 2014) 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"