शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

बीजीआर एनर्जी (BGR Energy) को मिले 300 करोड़ रुपये के ठेके

bgrचेन्नई की कंपनी बीजीआर एनर्जी (BGR Energy) को इलेक्ट्रिकल सब-स्टेशन के कारोबार में 300 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। इसने ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन ऑफ तेलंगाना से दो सब-स्टेशन का और बिजली कंपनी एनटीपीसी (NTPC) से एक ई-बीओपी ठेका हासिल किया है।

कंपनी ने एक बयान में जानकारी दी है कि इसे तेलंगाना राज्य के खम्माम और आदिलाबाद जिलों में 400/220 केवी का एक-एक सब-स्टेशन लगाने के लिए टर्नकी आधार पर ठेका दिया गया है। एनटीपीसी से इसे मिला ऑर्डर उत्तर प्रदेश के विद्युत नगर जिले में टांडा थर्मल पावर प्रोजेक्ट के दूसरे चरण के लिए बिजली उपकरणों की आपूर्ति और संस्थापना के लिए है, जो टर्नकी आधार पर है। इन नये ठेकों को मिला कर अब कंपनी के खाते में कुल 8373.60 करोड़ रुपये के ठेके हो गये हैं।
आज मंगलवार के कारोबार में बीजीआर एनर्जी के शेयर ने मजबूती दिखायी है। सुबह से ही ऊपरी रुझान दिखा रहे इस शेयर की तेजी इन दो ठेकों की खबर आने पर और मजबूत हो गयी। बीएसई में यह शेयर 4.40 रुपये या 3.96% की तेजी के साथ 115.40 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 24 नवंबर 2015)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख