शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

तीसरी तिमाही में शोभा लिमिटेड की बिक्री बढ़ी

रियल एस्टेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी शोभा लिमिटेड ने तीसरी तिमाही के बिक्री के आँकड़े जारी कर दिये हैं। अपनी रिपोर्ट  में शोभा लिमिटेड ने कहा है कि वर्ष 2015 में रियल स्टेट सेक्टर में आवासीय क्षेत्र गिरावट जारी रही।

चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले माँग कमजोर बनी रही। तीसरी तिमाही में त्यौहारी मौसम भी बिक्री में अपेक्षित तेजी लाने में असमर्थ रहा।

अगर 31 दिसंबर 2015 तक के रियल स्टेट परिचालन के प्रदर्शन की बात करें तो तीसरी तिमाही में शोभा लिमिटेड ने 5,932 रुपये प्रति वर्ग फुट की औसत कीमत पर 8,06,309 वर्ग फुट 478.3 करोड़ रुपये में बेचा। पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले कंपनी की बिक्री मात्रा और मूल्य में क्रमश: 22% और 12% की वृद्धि दर्ज की गयी। बंगलुरु के बाजार में कंपनी के प्रदर्शन में मजबूती जारी रही जिसमें मुख्य योगदान शोभा ड्रीम एकड़ परियोजना का रहा। त्रिशूर के बाजार में कंपनी के प्रदर्शन में थोड़ी कमजोरी देखी गयी जबकि चेन्नई के बाजार में कंपनी का प्रदर्शन हालिया बारिश के कारण आँशिक रूप से प्रभावित रहा।

एनसीआर-गुड़गाँव में शोभा लिमिटेड की ग्रुप हाउसिंग परियोजना को मंजूरी मिलने में अनपेक्षित विलंब के चलते चालू तिमाही तक के लिए टाल दी गयी है। नतीजतन तीसरी तिमाही के दौरान कोई नयी परियोजना पेश नहीं की गयी और इस तिमाही की बिक्री में पूरी तरह से चालू परियोजनाओं का ही योगदान रहा। कंपनी ने बताया है कि केरल के त्रिशूर में कंपनी की पहली वाणिज्यिक परियोजना शोभा सिटी मॉल का परिचालन तीसरी तिमाही के दौरान शुरू हो गया है। (शेयर मंथन, 11 जनवरी, 2015)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"