शेयर मंथन में खोजें

बीएचइएल (BHEL) ने शुरू किया 250 मेगावाट थर्मल प्लांट का परिचालन

बीएचईएल ने बिहार में 250 मेगावाट थर्मल प्लांट का परिचालन शुरू किया। नबीनगर में यह पहला 250 मेगावाट यूनिट है।

1000 मेगावाट का नबीनगर थर्मल पावर परियोजना को भारतीय रेल बिजली कंपनी द्वारा स्थापित किया है। यह एनटीपीसी और भारतीय रेल का सयुक्त वेंचर है। बीएसई में बीएचईएल के शेयर मंगलवार 111.10 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज 112.45 रुपये पर खुले। दोपहर करीब 1.25 बजे कंपनी के शेयर 3.00 रुपये या 2.70% की बढ़त के साथ 114.10 रुपये पर चल रहा है।

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख