कॉर्ड्स केबल (Cords Cable) ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी तरजीही शेयर जारी करेगी।
इसके लिए कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 24 अगस्त को होगी, जिसमें संचयी प्रतिदेय गैर परिवर्तनीय तरजीही शेयर जारी करने पर फैसला किया जायेगा।
बीएसई में कॉर्ड्स केबल का शेयर शुक्रवार के 54.05 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 57.90 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 11 बजे यह 2.95 रुपये या 5.46% की मजबूती के साथ 57.00 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 70.90 रुपये और निचला स्तर 26.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 22 अगस्त 2016)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment