
बीएसई में डाबर इंडिया के शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है।
कंपनी ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है। कंपनी ने आज डाबर कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना 2000 के तहत 1 रुपये के मूल कीमत के 27,540 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है। इस आवंटन के साथ ही कंपनी की शेयर पूंजी का भुगतान बढ़ कर 1,76,15,20,510 हो गया है। बीएसई में डाबर के शेयर आज यानी मंगलवार को हल्की बढ़त के साथ 294.05 रुपये पर खुले। लेकिन दिन बढ़ने के साथ ही कंपनी के शेयर में गिरावट आयी। दोपहर करीब 2.41 बजे कंपनी के शेयर 5.25 रुपये या 1.78% की कमजोरी के साथ 290.45 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 23 अगस्त 2016)
Add comment