शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : पेट्रोनेट एलएनजी, गुजरात गैस, पुंज लॉयड, दिलीप बिल्डकॉन और अरबिंदो फार्मा

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें पेट्रोनेट एलएनजी, गुजरात गैस, पुंज लॉयड, दिलीप बिल्डकॉन और अरबिंदो फार्मा शामिल हैं।

गुजरात गैस : गुजरात गैस आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगी।
पेट्रोनेट एलएनजी : कंपनी का तिमाही लाभ 81.7% की बढ़त के साथ 495.6 करोड़ रुपये रहा।
एनबीसीसी (इंडिया) : कंपनी आज चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे प्रस्तुत करेगी।
दीपक फर्टिलाइजर्स : दीपक फर्टिलाइजर्स के तिमाही लाभ में 4.6% और आमदनी में 14.3% की गिरावट आयी है।
रिको इंडिया : कंपनी आज अपने तिमाही वित्तीय नतीजों की घोषणा करेगी।
पुंज लॉयड : कंपनी ने इंडिया पावर ग्रीन के साथ उत्तराखंड में 30 मेगावाट सौर परिसंपत्तियों को विकसित करने के लिए समझौता किया है।
राष्ट्रीय केमिकल्स : कंपनी आज चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे प्रस्तुत करेगी।
अरबिंदो फार्मा : कंपनी को एथिनिल एस्ट्राडायल; लिवोनॉरगेस्ट्रेल के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिल गयी है।
दिलीप बिल्डकॉन : कंपनी को साझे उद्यम में मध्य प्रदेश में 1,470 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
आईएलऐंडएस : कंपनी ने कनाडा की ईडीसी से 340 करोड़ रुपये जुटाये हैं। (शेयर मंथन, 18 नवंबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख