
पेट्रोनेट एलएनजी (Petronet LNG) बांग्लादेश में एलएनजी निर्यात परियोजना की स्थापना करेगी।
भारत की सबसे बड़ी एलएनजी निर्यातक कंपनी ने इसके लिए पेट्रोबांग्ला के साथ 95 करोड़ डॉलर का समझौता किया है। इस परियोजना से 75 लाख टन सालाना एलएनजी प्राप्त की जायेगी, जिसे कंपनी ने 2020 तक पूरा किये जाने का लक्ष्य रखा है।
बीएसई में पेट्रोनेट एलएनजी का शेयर शुक्रवार के 367.70 रुपये के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 369.00 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 10 बजे कंपनी का शेयर 4.70 रुपये या 1.28% की बढ़त के साथ 372.40 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 02 जनवरी 2017)
Add comment