भारत वायर (Bharat Wire) ने व्यवसायिक उत्पादन शुरू कर दिया है।
कंपनी ने महाष्ट्र के चालीसगाँव में स्थित आधुनिक वायर रोप उत्पादन संयंत्र में व्यवसायिक उत्पादन शुरु किया।
बीएसई में भारत वायर के शेयर का रुख आज नीचे की ओर है। मंगलवार के 84.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट 85.00 रुपये पर खुल कर करीब 12.50 बजे कंपनी का शेयर 2.90 रुपये या 3.42% की कमजोरी के साथ 82.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 22 मार्च 2017)
						
						
						
						
						
						
						
						
						
Add comment