शेयर मंथन में खोजें

सहायक कंपनी को ठेका मिलने से चढ़ा पुंज लॉयड (Punj Lloyd) का शेयर

पुंज लॉयड (Punj Lloyd) की सहायक कंपनी डैयिम पुंड लॉयड को 312 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

कंपनी को यह ठेका सऊदी अरब में याम्बु अरामको से क्लीन फ्यूल इंटरफेसिंग फेसिलिटीज प्रोजेक्ट के मिला है।
बीएसई में पुंज लॉयड का शेयर 22.60 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज बढ़त के साथ 22.95 रुपये पर खुला। करीब सवा 12 बजे कंपनी का शेयर 0.60 रुपये या 2.65% की बढ़त के साथ 23.20 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 अप्रैल 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख