शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

ठेका मिलने से उछला भारत वायर (Bharat Wire) का शेयर

आज भारत वायर (Bharat Wire) के शेयर में 4% से अधिक की उछाल आयी है।

भारत वायर को 37 करोड़ रुपये के निर्यात और घरेलू ऑर्डर मिले हैं, जिसका क्रियान्वयन कंपनी महाराष्ट्र के चालीसगाँव में स्थित अपनी नयी इकाई से करेगी। सकारात्मक खबर के बाद आज कंपनी के शेयर का रुख ऊपर की ओर है। बीएसई में भारत वायर का शेयर 87.15 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 88.15 रुपये पर खुला। करीब 10.50 बजे यह 4.13% की तेजी के साथ 90.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 जून 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख