एंड्योरेंस टेक्नोलॉजीज (Endurance Technologies) अपने चेन्नई स्थित संयंत्र का विस्तार करेगी।
कंपनी 9.12 करोड़ रुपये की लागत से 12 से 18 महीनों की अवधि में इस संयंत्र की स्थापित क्षमता 816.1 करोड़ टन से 1,225 करोड़ टन तक बढ़ायेगी। इसके लिए वित्त का प्रबंध आंतरिक स्त्रोतों से किया जायेगा।
आज बीएसई में एंड्योरेंस टेक्नोलॉजीज का शेयर 899.45 रुपये के बंद स्तर की तुलना में मामूली बढ़त के साथ 900.00 रुपये पर खुला और 920.95 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा, जो इसके 52 हफ्तों का शिखर भी है। शुरुआती कारोबार में ही लाल निशान में पहुँचने के बाद करीब 2.40 बजे यह 12.45 रुपये या 1.38% की कमजोरी के साथ 886.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 जून 2017)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment