शेयर मंथन में खोजें

वी2 रिटेल (V2 Retail) ने किया नये स्टोर का शुभारंभ, शेयर मजबूत

वी2 रिटेल (V2 Retail) ने एक और रिटेल स्टोर का उद्घाटन किया है।

वी2 रिटेल ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में यह स्टोर खोला है। इसके साथ ही कंपनी के कुल संचालित रिटेल स्टोरों की संख्या 39 हो गयी है। इस बीच कंपनी का शेयर बीएसई में 253.75 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 255.00 रुपये पर शुरुआत के बाद करीब 10 बजे 1.50% की तेजी के साथ 257.55 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 20 जून 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख