शेयर मंथन में खोजें

जुबिलेंट लाइफ (Jubilant Life) को मिली यूएसएफडीए की मंजूरी

जुबिलेंट लाइफ (Jubilant Life) को नयी दवा के लिये यूएसएफडीए की मंजूरी मिल गयी है।

कंपनी को बीप्रोपियन हाइड्रोक्लोराइड नाम की अवसाद-विरोधी दवा के लिए सहमति मिली है। चालू वित्त वर्ष में जुबिलेंट को चौथी दवा के लिए यूएसएफडीए ने हरी झंडी दिखायी है। उधर बीएसई में कंपनी का शेयर बुधवार के 706.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज 706.00 रुपये पर खुला और 724.00 रुपये के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। करीब 3.10 बजे जुबिलेंट लाइफ में 0.60 रुपये या 0.39% की बढ़त के साथ 709.45 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 06 जुलाई 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख