
गेल (GAIL) ने कोच्चि-कुट्टानद-मैंगलुरु पाइपलाइन परियोजना का 100% निर्माण कार्य शुरू कर दिया है, जिसकी लागत 3,263 करोड़ रुपये है।
कंपनी ने इस परियोजना के केरल स्थित हिस्से में कार्य शुरू किया है। यह पाइपलाइन नेशनल गैस ग्रिड का कुछ हिस्सा तैयार करने के अलावा भारत सरकार की एक गैस आधारित अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य को पूरा करने में सहायक होगी। उधर बीएसई में गेल का शेयर बुधवार के 369.20 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज 374.40 रुपये पर खुला और 375.20 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 2.50 बजे कंपनी के शेयर में 0.45 रुपये या 0.12% की मामूली बढ़त के साथ 369.75 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 03 अगस्त 2017)
Add comment