शेयर मंथन में खोजें

सिंडिकेट बैंक (Syndicate Bank) ने घटायी एमसीएलआर

सिंडिकेट बैंक (Syndicate Bank) ने एमसीएलआर में 5 से 10 आधार अंकों तक की कटौती की है।

सिंडिकेट बैंक ने 6 महीनों के लिए 8.35% से घटा कर 8.30% और एक साल के लिए 8.60% से घटा कर 8.50% एमसीएलआर कर दी है। हालाँकि बैंक ने ओवर्नाइट के लिए 8.05%, एक महीने के लिए 8.10%, तीन महीनों के लिए 8.15% एमसीएलआर में कोई बदलाव न करने के अलावा आधार दर को 9.50% और बीपीएलआर को 13.85% पर ही बरकरार रखा है। उधर बीएसई में सिंडिकेट बैंक का शेयर 69.60 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले हल्की मजबूती 70.00 रुपये पर खुला और बाजार में गिरावट के बीच 68.70 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 12.55 बजे यह 0.60 रुपये या 0.86% की गिरावट के साथ 69.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 अगस्त 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख