साल दर साल आधार पर 2017 की अप्रैल-जून तिमाही में आयशर मोटर्स (Eicher Motors) के मुनाफे में 22.1% वृद्धि दर्ज की गयी है।
पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में कमाये गये 376.3 करोड़ रुपये के मुनाफे की तुलना में इस बार कंपनी ने 459.6 करोड़ रुपये का लाभ हासिल किया। कंपनी ने कहा है कि जीएसटी का इसके वित्तीय परिणामों पर कोई असर नहीं पड़ा है। इस दौरान आयशर का राजस्व 1,754.5 करोड़ रुपये से 28.5% अधिक 2,254.9 करोड़ रुपये, एबिटा 470 करोड़ रुपये से 32.1% अधिक 620.7 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 30.2% की तुलना में 31% रहा। इस बीच बीएसई में आयशर का शेयर 31,520.55 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले हल्की गिरावट के साथ 31,497.90 रुपये पर खुला है। (शेयर मंथन, 10 अगस्त 2017)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment