
एनबीसीसी (NBCC) को 464 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी ने नयी दिल्ली में स्पोर्ट्स इंजरी केंद्र के विस्तार की योजना, डिजाइन और निर्माण के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ करार किया है।
इसके बाद बीएसई में एनबीसीसी का शेयर बुधवार के 208.15 रुपये के बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 212.00 रुपये पर खुला और 213.80 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 12.10 बजे यह 2.60 रुपये या 1.25% बढ़त के साथ 210.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 सितंबर 2017)
Add comment