शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks To Watch) : कोल इंडिया, देना बैंक, पिरामल एंटरप्राइजेज और इंटरग्लोब एविएशन

खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें कोल इंडिया, देना बैंक, पिरामल एंटरप्राइजेज और इंटरग्लोब एविएशन शामिल हैं।

कोल इंडिया - 5 वर्षों की अवधि के लिए राष्ट्रीय कोयला वेतन अनुबंध-एक्स के लिए समझौता किया।
देना बैंक - बैंक ने 30 रुपये प्रति शेयर पर क्यूआईपी लॉन्च किया।
पीएसपी प्रोजेक्ट्स - पीएसपी प्रोजेक्ट्स को 1,575 करोड़ रुयपे का ठेका मिला है।
सिकाल लॉजिस्टिक्स - बोर्ड ने सहायक कंपनी की 26% हिस्सेदारी खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है, जो कि एमएमटीसी के पास है।
श्री लेदर्स - बायबैक पर विचार करने के लिए बोर्ड की बैठक 14 अक्टूबर को होगी।
रोटो पम्प्स - कंपनी ने बाहरी गियर पंप्स की श्रृंख्ला लॉन्च की।
पिरामल एंटरप्राइजेज - फार्मा यूनिट क्षमता विस्तार में 5.5 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी।
इंटरग्लोब एविएशन - एटीआर विमान खरीदने के लिए कंपनी 1.2 अरब डॉलर जुटाने की वार्ता के उन्नत चरणों में है। (शेयर मंथन, 11 अक्टूबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख