शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : अजंता फार्मा, सैटिन क्रेडिटकेयर, सैटिन क्रेडिटकेयर, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस कैपिटल

खबरों के कारण जिन शेयरों पर आज नजर रहेगी उनमें अजंता फार्मा, सैटिन क्रेडिटकेयर, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस कैपिटल शामिल हैं।

एनसीसी - एनसीसी और बीजीआर इन्फ्रा को तलाईपल्ली कोल ब्लॉक के विकास और संचालन के लिए ठेका मिला है।
मिर्जा इंटरनेशनल, रिलेक्सो फुटवियर और सुपरहाउस लेदर - कैबिनेट आज लेदर सेक्टर के लिए पैकेज पर विचार कर सकती है।
अजंता फार्मा - कंपनी को यूएसएफडीए से क्लोनिडाइन हाइड्रोक्लोराइड दवा के लिए मंजूरी मिली।
सैटिन क्रेडिटकेयर - प्रतिभूति जारी करने पर विचार करने हेतू कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 24 नवंबर को होगी।
रिलायंस कैपिटल - रिलायंस कैपिटल ने बैंक तथा वित्तीय संस्थानों से 2,500 करोड़ रुपये जुटाये।
लक्ष्मी विलास बैंक - बैंक शुक्रवार को राइट्स इश्यू पर विचार करेगा।
ड्रेजिंग कॉर्प - कंपनी के कर्मी सरकार के कंपनी में इक्विटी बेचने के खिलाफ हड़ताल करेंगे।
बैंक ऑफ बड़ौदा - बैंक ने 6,000 करोड़ रुपये की इक्विटी पूँजी जुटाने की मंजूरी दी।
आईसीआईसीआई बैंक - बैंक ने 10.79 लाख इक्विटी शेयर आवंटित किये। (शेयर मंथन, 22 नवंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख