भारत वायर (Bharat Wire) के शेयर में आज 17% से अधिक मजबूती आय़ी है।
कंपनी को घरेलू बाजार और निर्यात के लिए 48 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। इसी खबर से भारत वायर में जबरदस्त उछाल दर्ज की गयी।
बीएसई में भारत वायर का शेयर 113.55 रुपये के पिछले भाव के मुकाबले आज मजबूती के साथ 115.00 रुपये के स्तर पर खुला और 132.95 रुपये के 52 हफ्तों के ऊपरी भाव तक चढ़ा। करीब 1.30 बजे भारत वायर के शेयरों में 19.40 रुपये या 17.08% की मजबूती के साथ 132.95 रुपये पर ही लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 19 दिसंबर 2017)
						
						
						
						
						
						
						
						
						
Add comment