शेयर मंथन में खोजें

वी2 रिटेल (V2 Retail) ने खोला एक और नया खुदरा स्टोर

वी2 रिटेल (V2 Retail) ने उत्तर प्रदेश के मऊ में अपना एक और नया खुदरा स्टोर (Retail Store) खोला है।

इसके साथ ही कंपनी के इन स्टोरों की संख्या 44 हो गयी है।
उधर बीएसई में शुक्रवार को वी2 रिटेल का शेयर 4.95 रुपये या 1.05% की बढ़त के साथ 478.10 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 555.45 रुपये और निचला स्तर 115.70 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 06 जनवरी 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख