शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : एनबीसीसी, टाटा स्टील, गेल, इंडियन ऑयल और अरविंदो फार्मा

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें एनबीसीसी, टाटा स्टील, गेल, इंडियन ऑयल और अरविंदो फार्मा शामिल हैं।

आज तिमाही नतीजे - टाटा मोटर्स, कोलगेट पामोलिव, उज्जीवन फाइनेंशियल, बॉश, कोचिन शिपयार्ड, टाटा मोटर्स डीवीआर और ग्रीव्स कॉटन

सिंटेक्स प्लास्टिक्स - कंपनी प्रमोटरों को 600 करोड़ रुपये के वारंट जारी करेगी।
एनबीसीसी - गुवाहाटी में में ट्विन टावर ट्रेड सेंटर बनाने के लिए असम सरकार से ठेका मिला।
टाटा स्टील - कंपनी ने भुवनेश्वर पावर की 74% हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा किया।
गेल - अगले वित्त वर्ष में सिटी गैस डिस्ट्रिब्यूशन के लिए 3,500 करोड़ रुपये के पूँजीगत व्यय की व्यवस्था की।
अरबिंदो फार्मा - एक नयी दवा के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिली।
विंडसर मशीन्स - कंपनी ने आर क्यूब एनर्जी के साथ निवेश करार किया।
कॉस्मो फिल्म्स - कॉस्मो फिल्म्स ने दूसरी कास्ट पॉलीप्रोपीलीन लाइन का शुभारंभ किया।
जीएमआर इन्फ्रा - सहायक कंपनी जीएमआर एयरपोर्ट्स , जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट में 11% हिस्सेदारी खरीदेगी।
इंडियन ऑयल - अगले 5 सालों के दौरान असम में 3,400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। (शेयर मंथन, 05 फरवरी 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख