
पीवीआर (PVR) ने हैदराबाद में 5 स्क्रीन वाले एक नये मल्टीप्लेक्स का शुभारंभ किया है।
पीवीआर का यह नया मल्टीप्लेक्स 4के प्रोजेक्शन सिस्टम, नेक्स्ट जनरेशन 3डी स्क्रीन और 7.1 डिजिटल डॉल्बी सिस्टम से लैस है। इसके साथ ही देश के 51 शहरों में 133 जगहों पर पीवीआर के मल्टीप्लेक्सों की कुल 617 स्क्रीन हो गयी हैं। उधर बीएसई में पीवीआर का शेयर 1,410.90 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 1,424.95 रुपये पर खुला है। करीब 11.50 बजे यह 5.35रुपये या 0.38% की मजबूती के साथ 1,416.25 रुपये के भाव पर है। (शेयर मंथन, 14 फरवरी 2018)
Add comment