शेयर मंथन में खोजें

पावर फाइनेंस (Power Finance) यूपी में बिजली कंपनियों को देगी 50,200 करोड़ रुपये

पावर फाइनेंस (Power Finance) ने यूपी (उत्तर प्रदेश) की तीन बिजली कंपनियों के साथ करार किया है।

पावर फाइनेंस ने यूपीआरवीयूएनएल (UPRVUNL), यूपीपीटीसीएल (UPPTCL) और यूपीपीसीएल (UPPCL) के साथ समझौता किया है, जिसके तहत कंपनी इन्हें 50,200 करोड़ रुपये बतौर वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। इससे राज्य की विद्युत क्षमता में 4,760 मेगावाट के इजाफे के साथ ही 'सभी के लिए बिजली' और 24 घंटे बिजली आपूर्ति जैसे लक्ष्य प्राप्त करने में मदद मिलेगी। पावर फाइनेंस और बाकी कंपनियों के बीच यह करार हाल ही में लखनऊ में आयोजित किये गये 'यूपी पावरिंग न्यू इंडिया इन्वेस्टर समिट 2018' में किये गये।
दूसरी तरफ बीएसई में पावर फाइनेंस का शेयर 107.70 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 109.00 रुपये पर खुला औऱ 1 बजे के करीब 112.20 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। 3 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 2.95 रुपये या 2.74% की तेजी के साथ 110.65 रुपये पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 26 फरवरी 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख