
डाबर इंडिया (Dabur India) की सहायक कंपनी ने दो दक्षिण अफ्रीकी कंपनियों का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।
इसकी सहायक कंपनी डर्मोविवा स्किन एसेंशियल ने डी ऐंड ए कॉस्मेटिक्स (D & A Cosmetics) और एटलांटा बॉडी ऐंड हेल्थ (Atlanta Body & Health) को खऱीदने के लिए शेयर खरीद समझौता किया था। कंपनी ने अब जानकारी दी है कि डर्मोविवा स्किन एसेंशियल ने यह सौदा पूरा कर लिया है। इसके साथ ही ये दोनों कंपनियाँ डाबर इंडिया की सहायक इकाइयाँ बन गयी हैं।
उधर बीएसई में डाबर इंडिया का शेयर 336.60 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 337.35 रुपये पर खुला है। कारोबार के दौरान इसका शिखर 344.00 रुपये और निचला स्तर 337.35 रुपये ही रहा है। 3.20 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 5.00 रुपये या 1.49% की बढ़त के साथ 341.60 रुपये पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 06 अप्रैल 2018)
Add comment