शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

तो इसलिए होगी कैन फिन होम्स (Can Fin Homes) के निदेशक समूह की बैठक

केनरा बैंक (Canara Bank) की सहायक कंपनी कैन फिन होम्स (Can Fin Homes) के निदेशक समूह की बैठक शनिवार 02 जून को होगी।

उस बैठक में प्रमोटरों को राइट्स इश्यू / क्यूआईपी / तरजीही आधार पर इक्विटी शेयर जारी करके पूँजी जुटाने पर विचार किया जायेगा।
दूसरी तरफ बीएसई में कैन फिन होम्स के शेयर में आज गिरावट का रुख देखने को मिला। 388.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले कंपनी का शेयर आज 390.00 रुपये पर खुला। कारोबार के अंत में यह 8.20 रुपये या 2.11% की गिरावट के साथ 380.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं केनरा बैंक का शेयर 0.49% की बढ़त के साथ 257.20 रुपये पर रहा। (शेयर मंथन, 31 मई 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख