शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

डाबर इंडिया (Dabur India) ने किया 47 लाख से अधिक शेयरों का आवंटन

प्रमुख एफएमसीजी कंपनी डाबर इंडिया (Dabur India) ने 47 लाख से अधिक इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।

शुक्रवार को कंपनी की नामांकन तथा पारिश्रमिक समिति ने 1 रुपये प्रति वाले 47,43,911 शेयरों को डाबर कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना - 2000 के तहत आवंटित किया। इससे कंपनी की चुकता शेयर पूँजी बढ़ कर 1,76,62,64,421 रुपये की हो गयी।
उधर शुक्रवार को बीएसई में डाबर इंडिया का शेयर 2.90 रुपये या 0.76% मजबूत होकर 386.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 391.95 रुपये और निचला स्तर 277.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 जून 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख