शेयर मंथन में खोजें

पुंज लॉयड (Punj Lloyd) ने किया इंडिया पावर ग्रीन (India Power Green) के साथ करार

पुंज लॉयड (Punj Lloyd) ने इंडिया पावर ग्रीन (India Power Green) के साथ समझौता किया है।

दोनों कंपनियों के बीच यह करार उत्तराखंड में मिल कर 30 मेगावाट की सौर संपत्तियाँ विकसित करने के लिए किया गया है। करार की खबर के बीच आज पुंज लाॉयड का शेयर 2% से ज्यादा मजबूती के साथ खुला है। 17.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले पुंज लॉयड ने 17.45 रुपये पर शुरुआती की। सवा 9 बजे यह 2.64% की तेजी के साथ 17.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 04 जून 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख