शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : कैपिटल फर्स्ट, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज ऑटो, कैपिटल फर्स्ट और क्वेस कॉर्प

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें कैपिटल फर्स्ट, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज ऑटो, कैपिटल फर्स्ट और क्वेस कॉर्प शामिल हैं।

सिंडिकेट बैंक - बैंक की प्रतिभूति जारी करके 5,000 करोड़ रुपये की पूँजी जुटाने की योजना।
आदित्य बिड़ला फैशन - कंपनी के निदेशक मंडल ने 10 रुपये प्रति वाले 5,843 इक्विटी शेयर आवंटित करने की मंजूरी दी।
क्वेस कॉर्प - कंपनी इन्टीकोर वीजेपी एडवांस सिस्टम में 74% हिस्सेदारी बेचेगी।
किर्लोस्कर - कंपनी विद्युत जेनसेट की कीमतों में 5-8% की वृद्धि करेगी।
कैपिटल फर्स्ट - कंपनी ने 50 करोड़ रुपये के डिबेंचर जारी करने की मंजूरी दी।
एस्सेल प्रोपैक - एस्सेल प्रोपैक ने 21 जून को बोनस जारी करने के लिए बतौर रिकॉर्ड तिथि तय किया।
लेमन ट्री - लेमन ट्री ने ग्वालियर में 104 कमरों की संपत्ति के लिए लाइसेंस करार किया।
वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज - एनसीएलटी ने दिवालिया कार्रवाई के लिए वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज का मामला दर्ज किया।
आईसीआईसीआई बैंक - आईसीआईसीआई बैंक ने सफाई दी है कि बैंक को अभी तक एनसीएलटी के आदेशी की कॉपी नहीं मिली है।
सद्भाव इन्फ्रा - सद्भाव इन्फ्रा ने डिबेंचरों के जरिये 190 करोड़ रुपये और प्रतिभूतियों के जरिये 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी।
बजाज ऑटो - कंपनी ने विस्तार के लिए कई मॉडलों के दाम घटाये। (शेयर मंथन, 07 जून 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख