
खबरों के अनुसार फेडरल बैंक (Federal Bank) वित्तीय सेवा प्रदाता मदुरा माइक्रोफाइनेंस (Madura Microfinance) को करीब 720-750 करोड़ रुपये में खरीदने के लिए बातचीत कर रहा है।
1,200 करोड़ रुपये के ऋण पोर्टफोलियो वाली मदुरा माइक्रोफाइनेंस को खरीदने से फेडरल बैंक को तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, बिहार और ओडिशा में 250 से अधिक ग्रामीण तथा अर्ध-शहरी शाखाओं का नेटवर्क मिलेगा।
साथ ही बैंक को माइक्रोफाइनेंस क्षेत्र में दाखिल होने, अपने प्राथमिकता क्षेत्र में ऋण वृद्धि करने और अपना वितरण नेटवर्क सुधारने का मौका मिलेगा। गौरतलब है कि पिछले दो सालों में कई बैंकों ने माइक्रोफाइनेंस कंपनियाँ खरीदी हैं, जिनमें इंडसइंड बैंक, आईडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हैं।
उधर बीएसई में फेडरल बैंक के शेयर ने आज सपाट 83.20 रुपये पर ही शुरुआत की और कारोबार के दौरान 83.75 रुपये तक चढ़ा। 12.20 बजे के आस-पास बैंक के शेयरों में 0.35 रुपये या 0.42% की मजबूती के साथ 83.55 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 04 जुलाई 2018)
Add comment