शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

शानदार वित्तीय नतीजों से फेडरल बैंक (Federal Bank) में 18% से अधिक मजबूती

2017 की अप्रैल-जून तिमाही की तुलना में 2018 की समान अवधि में प्रोविजन घटने से फेडरल बैंक (Federal Bank) के मुनाफे में 25% की वृद्धि हुई।

बैंक का मुनाफा 210.15 करोड़ रुपये के मुकाबले 262.71 करोड़ रुपये हो गया। इसी दौरान फेडरल की शुद्ध ब्याज आमदनी 800.67 करोड़ रुपये से 22.4% की बढ़त के साथ 980.06 करोड़ रुपये रही, जबकि अन्य आमदनी 17.7% की गिरावट के साथ 270.86 करोड़ रुपये रह गयी।
गौरतलब है कि फेडरल बैंक के मुनाफे पर प्रोविजन घटने का काफी अच्छा असर पड़ा। बैंक के प्रोविजन साल दर साल आधार पर 236.44 करोड़ रुपये से 15.7% घट कर 199.15 करोड़ रुपये के रह गये। वहीं तिमाही तिमाही दर तिमाही आधार पर इनमें 46.4% की कमी आयी। हालाँकि फेडरल बैंक का शुद्ध एनपीए अनुपात सालाना आधार पर 1.69% से बढ़ कर 1.72% और सीएआर 15.28% के मुकाबले 14.5% रह गया।
शानदार नतीजों से फेडरल बैंक के शेयर भाव में तीखी बढ़ोतरी हुई। बीएसई में बैंक का शेयर 74.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 74.95 रुपये पर खुला और 88.30 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। पौने 3 बजे के करीब बैंक के शेयरों में 13.75 रुपये या 18.56% की मजबूती के साथ 87.85 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 17 जुलाई 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख