शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

गोवा कार्बन (Goa Carbon) ने किये अगस्त के उत्पादन और बिक्री आँकड़े घोषित

कैलसीन पेट्रोलियम कोक की उत्पादक गोवा कार्बन (Goa Carbon) ने अगस्त 2018 के बिक्री और उत्पादन आँकड़े घोषित कर दिये हैं।

कंपनी ने अगस्त में 1,373 करोड़ टन कैलक्लाइंड पेट्रोलियम कोक का उत्पादन किया, जिसका कुल मूल्य 39.31 करोड़ रुपये है। वहीं कंपनी ने 1,472.6 करोड़ टन कैलक्लाइंड पेट्रोलियम कोक की बिक्री की।
उधर शुक्रवार को बीएसई में गोवा कार्बन के शेयरों में बिकवाली देखी गयी, जिससे इसके शेयर में करीब 1.5% की कमजोरी आयी। कंपनी का शेयर 11.15 रुपये या 1.49% की गिरावट के साथ 735.40 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में गोवा कार्बन का शेयर 1,215.40 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 358.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 08 सितंबर 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख