शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : एमआरएफ, गेल, एम्फैसिस, भारती एयरटेल और जेएसडब्ल्यू स्टील

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें एमआरएफ, गेल, एम्फैसिस, भारती एयरटेल और जेएसडब्ल्यू स्टील शामिल हैं।

आज तिमाही नतीजे - टाइटन, हेल्थकेयर ग्लोबल, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, एचएमटी, ईआईडी पैर्री, इंडियन बैंक, इंडिया सीमेंट्स, अमारा राजा बैटरी और शोभा
एमआरएफ - साल दर साल आधार पर एमआरएफ का मुनाफा 12.3% घट कर 263 करोड़ रुपये रह गया।
गेल - कंपनी को 1,100 करोड़ रुपये का नया ठेका मिला है।
इलाहाबाद बैंक - सरकार ने बैंक में 3,054 करोड़ रुपये की पूँजी लगायी।
जेएसडब्ल्यू स्टील - कंपनी का अक्टूबर स्टील उत्पादन 8% अधिक 14.47 लाख टन रहा।
एम्फैसिस - एम्फैसिस ने स्टेलिजेंट का 2.5 करोड़ डॉलर में अधिग्रहण किया।
स्ट्राइड्स फार्मा - कंपनी ने अमेरिकी बाजार के लिए एसयूडीए फार्मास्यूटिकल्स के साथ साझेदारी की।
ड्रेजिंग कॉर्प - कैबिनेट ने कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी बेचने को मंजूरी दी।
भारती एयरटेल - मूडी ने भारती एयरटेल की रेटिंग को डाउनग्रेड के लिए समीक्षा के लिए रखा।
किलिच ड्रग्स - कंपनी का तिमाही मुनाफा 2.23 करोड़ रुपये से बढ़ कर 4.5 करोड़ रुपये रहा। (शेयर मंथन, 09 नवंबर 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख